The weather is changing rapidly in many parts of India. While Tamil Nadu-Puducherry is prone to cyclonic storms, snowfall in Kashmir, Himachal and Uttarakhand has increased the cold in the plains. Be it the national capital Delhi or Mount Abu in Rajasthan, people have taken off their warm clothes.
भारत के कई हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है। तमिलनाडु-पुडुचेरी में जहां चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है वहीं, कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। चाहे वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो या फिर राजस्थान का माउंट आबू, लोगों ने अपने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।
#CycloneNivar #Snowfall